अम्बेडकरनगर: नवागत जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाते हुए स्वास्थ्य विभाग को सराहना किया तथा आमजनों से अपील किया कि अपनी पारी आने पर निर्भीक होकर वैक्सीन लगवाएं।
जिला मुख्यालय पर संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने वैक्सीनेशन कक्ष में वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराना चाहिए। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.के. वर्मा तथा डॉक्टर की टीम उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाते हुए आमजनों से किया ये अपील
