WhatsApp Icon

ज़िलाधिकारी ने किया निजी निःशुल्क कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आज सत्या अस्पताल, मिनी बाईपास रोड, इज्जतनगर में निःशुल्क कोविड टीकाकरण तथा कोविड हेल्प डेस्क का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल में निःशुल्क कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाओं को भी देखा।
ज़िलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन, ब्लड बैंक व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवायें देखी। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी, सभी अस्पतालों में आने वाले सभी व्यक्तियों का यथासंभव कोविड टीकाकरण अवश्य किया जाए।
इस मौके पर ज़िलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह से कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज़ किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क वैक्सीनेशन की सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग प्राप्त करें, इसके प्रयास किए जाने चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि जनपद के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 438 सरकारी टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 10 निजी टीकाकरण केंद्र भी चलाए जा रहे हैं। ज़िला अस्पताल में सभी कार्य दिवसों में प्रात: 8 बजे से रात 10 बजे तक कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लोगों ने दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है, उन्हें फोन करके बुलाया जा रहै। अभी तक जनपद में 2598096 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ और 1110803 को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!