अम्बेडकरनगर: आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए जलालपुर उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में पटाखा व्यवसायियों की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र, रेत और पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। दुकानों में पटाखों का सीमित भंडारण किया जाए तथा आकस्मिक निकासी मार्ग हमेशा खुला रखा जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खुले पैकेट की बजाय बंद डिब्बों में ही पटाखों की बिक्री की जाए और दुकानों के आसपास किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ न रखे जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




