अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा हिन्दू धर्म परिवर्तन कराने हेतु व्यक्तियो/ महिलाओ को चर्च के पादरी द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिये उतप्रेरित करने के सम्बन्ध मे मुकदमा संख्या 552/25 धारा 3/5(1) उ.प्र. वि.वि. धर्म सम्परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत किया गया एवं आरोपित अभियुक्त प्रामोद कुमार पुत्र श्याम सुन्दर निवासी मकोईया थाना बसखारी जिसका हाल पता बिलियर्स चर्च इण्डिया रतनपुर शहजादपुर कोतवाली अकबरपुर को बसपा कार्यालय गदाया रोड के पास से गिरफ्तार न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई शिवागीं त्रिपाठी, कांस्टेबल संदीप प्रजापति व अनुज मौर्या शामिल रहे।