अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा परिक्षेत्र के रसूलपुर में 639वें उर्से मखदूम की धूम जारी है। इस दौरान उर्स व मेला की व्यवस्था विशेष कर बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। उर्स के सबसे खास दिन पर भीषण गर्मी में बिजली नदारत रही जिससे लाखों जायरीनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिससे श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश नज़र आया।


बताते हैं कि ख़िरका मुबारक मखदूम जहांगीर अशरफ के पीर अलाउलहक पण्डवी ने तोहफा में दिया था जिसका प्रथम दर्शन 27 मोहर्रम व अंतिम दर्शन 28 मोहर्रम को कराया गया।

639वें उर्से मख़दूमी पर साहिबे सज्जादा सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ ने सभी अकीदतमंदों को मुबारकबाद पेश किया है। उक्त मौके पर बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह स्वयं भारी सुरक्षा के साथ मौजूद रहे। सैय्यद मोहमिद अशरफ शारिक द्वारा विश्व शांति सहित देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
639वें उर्स व मेला के सबसे खास दिन 28 मोहर्रम गुरुवार को सबसे अधिक भीड़ मौजूद रही लेकिन दरगाह क्षेत्र की बिजली घण्टों गायब रही जिसके कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिससे काफी आक्रोश नज़र आया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सूबे के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, सैय्यद फ़ैज़ान अहमद चांद, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, सैय्यद मेराज अशरफ एडवोकेट, सैय्यद अजीज़ अशरफ, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद फहद अशरफ, जुहैब खान, सैय्यद नफीस अहमद, असगर खान, मो.आलम शाह, गफूर शाह, इमरान गांधी आदि मौजूद रहे।




