लखनऊ/अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज़ के लिए पोइरी दुनिया में मशहूर दरगाह किछौछा के सरपरस्त सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह फखरुद्दीन अशरफ उर्फ फखर मियां का गत कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता प्रकट किया है। श्री फखरुद्दीन के शीघ्र स्वास्थ होने की मस्जिदों, मदरसों व खानकाहों में अनवरत दुआ हो रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेदांता अस्पताल में पहुंच कर उनके परिजनों व शुभचिंतकों से मुलाकात किया। सैय्यद कासीम अशरफ से वार्ता करते हुए श्री अखलेश ने उन्हें ढांढस बंधवाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उक्त मौके पर टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।
Daragah किछौछा के सज्जादानशीन को मेदांता अस्पताल देखने पहुंचे अखिलेश यादव – बंधाया ढांढस
