WhatsApp Icon

टाण्डा का तूफानी दौरा कर सूबे के मंत्री ने शहीद हारून रशीद की दरगाह में पेश की चादर, बुनकरों व हज यात्रियों के लिए—

Sharing Is Caring:

“सीएचसी का चक्कर लगा रहे हैं हज यात्री, 25 अगस्त तक जमा करना है फिटनेश सर्टिफिकेट”

“सीएचसी आधीक्षकों को सीएमओ के आदेश का इंतज़ार है और सीएमओ का कहना है कि उन्हें इस संबंध में नहीं मिला है कोई निर्देश”

“विद्युत विभाग बुनकरों का आवश्यक उत्पीड़न कदापि ना करे, बुनकर हित में होगा काम : दानिश आज़ाद अंसारी”

अम्बेडकरनगर: सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ व हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा का तूफानी दौरा करते हुए ऐतिहासिक दरगाह शहीद हारून रशीद की दरगाह में अकीदत की चादर पेश किया और प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

राज्यमंत्री श्री दानिश ने बुनकरों के उत्पीड़न को लेकर विद्युत विभाग को जहां सख्त चेतावनी दिया वहीं 2026 के हज यात्रियों की स्कैनिंग व फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी टाइट किया।

चेअरमैन शबाना नाज़ ने दानिश आज़ाद अंसारी व नेहा खान का बुनकर नगरी में किया स्वागत

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का काफिला सबसे पहले टाण्डा बसखारी मार्ग पर संचालित टेस्टी वर्ल्ड पर पहुंचे और फिर सकरावल में संचालित एक मदरसा पर पहुंचे जहां बुनकर उत्थान समिति ने विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों के उत्पीड़न की पीड़ा बताया, श्री दानिश बुनकर नेता समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी के आवास पर भी गए जहां से टाण्डा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां टाण्डा चेअरमैन श्रीमती शबाना नाज़ व सभासदों ने स्वागत किया।

इस दौरान नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का स्वागत हुआ।

डॉक्टर इश्तियाक अंसारी के आवास पर दानिश आज़ाद अंसारी व नेहा खान

सूबे के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री नेहा खान, टाण्डा चेअरमैन शबाना नाज़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मालिक के साथ ऐतिहासिक दरगाह शहीद हारून रशीद पहुंच कर अकीदत की चादर पेश क़िया।

दरगाह मुत्व्वली शेरे अली शाह, मेला प्रबन्धक मो.अकबाल शाह, खजांची शेरे बगदाद सहित दरगाह कमेटी के लोगों ने जमकर स्वागत किया और मंत्री दानिश आज़ाद, भाजपा नेत्री नेहा खान, चेअरमैन शबाना नाज़ को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया एवं दरगाह की परंपरानुसार श्री दानिश को पगड़ी भी बांधी गई। दरगाह समिति ने राज्यमंत्री से दरगाह की भूमि सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग किया। पत्रकारों से रूबरू हुए राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि बुनकर समाज का देश की तरक्की में अहम योगदान है और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत जनपद को कपड़ा उद्योग में चयन किया गया है इसलिए बुनकरों की सुरक्षा व उनके उत्थान के लिए हर संभव काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी बुनकरों को आवश्यक परेशान ना करें। श्री दानिश ने 2026 हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र स्कैनिंग व फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का भी निर्देश दिया है। बताते चलेंकि 2026 में जनपद से 183 हज यात्रियों को जाना है जिनको 25 अगस्त तक स्कैनिंग व फिटनेश सर्टिफिकेट जमा करना है लेकिन जनपद में अभी तक स्केनिंग व फिटनेस के लिए मेडिकल करने का काम शुरू नहीं हुआ है जबकि हज यात्री सीएचसी का चक्कर लगा रहे हैं। सीएचसी आधीक्षकों को सीएमओ के आदेश का इंतज़ार है और सीएमओ का कहना है कि उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है। श्री दानिश ने कहा कि सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि पवित्र हज यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए।

श्री दानिश का काफिला टाण्डा भाजपा नगर कार्यालय पर पहुंचा जहां नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल की मौजूदगी में बैठक किया। उक्त अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष होरोज, मो.उमर खान, बुनकर नेता सगीर बज़्मी, मेराज अहमद, अब्बास अली, अकबाल मोटे, सिरताज, ज़ाहिद शाह आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.