अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) कटका थाना क्षेत्र के नत्थूपुर खुर्द में रविवार सुबह एक नवविवाहिता 22 वर्षीय रीमा पत्नी अजय का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में रस्सी से लटकता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कटका थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता सोनू पुत्र जयराम निवासी महमदपुर ने आरोप लगाया कि 26 मई 2022 में उनकी पुत्री रीमा की शादी अजय कुमार पुत्र राम सुरेश निवासी नत्थूपुर खुर्द से हुई थी, शादी के बाद से ही ससुराल वाले गाड़ी के मांग करते हुए आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे, प्रताड़ना से तंग आकर मेरी पुत्री ने आज 19 मार्च 2023 को इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जिससे मेरी पुत्री की मौत हो। मृतक के पिता ने लिखित तहरीर देकर दोषियों पर ठोस कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला जानकारी में है घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ले रहा हूं।