अम्बेडकरनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने आम व खास लोगों के दिलों में काफी भय पैदा कर दिया है हालांकि लगातार दूसरे दिन भी जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है तथा रिकवर का ग्राफ बढा है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार लगातार दूसरे दिन भी संक्रमितों से रिकवर मरीजों की संख्या अधिक रही। 24 घंटा में जहां 48 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है वहीं रिकवर मरीजों की संख्या 54 बताई गई हालांकि 06 मरीजों की मृत्यु का भी समाचार प्राप्त हुआ जिससे मृतकों के ग्राफ बढ़कर 72 पहुंच गया है। विभाग के अनुसार जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 887 है।
बताते चलेंकि उक्त आंकड़ा सरकारी रिकार्ड में दर्ज का है जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों की संख्या में लोग घरों पर ही ऑक्सीजन के सहारे जीवन बचाने के जुवाड में लगे हुए हैं और प्रतिदिन दर्जनों लोगों के मृत्यु का भी समाचार प्राप्त होता है जो सरकारी आंकड़ा में दर्ज नहीं है।