अम्बेडकरनगर: टाण्डा पुलिस उपाधीक्षक संजय नाथ तिवारी के तबादला होने के बाद नवागत सीओ अजेय कुमार शर्मा को पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने भीटी सर्किल की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जबकि भीटी सीओ रहे शुभम कुमार को टाण्डा सर्किल का नया दायित्व दिया गया है। तेज़तर्रार सीओ शुभम को टाण्डा सर्किल की ज़िम्मेदारी मिलने पर क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने खुशी प्रकट किया है।
पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने सीओ शुभम कुमार को टाण्डा सर्किल के टाण्डा कोतवाली सहित थाना अलीगंज, हंसवर व इब्राहिम पुर थाना की ज़िम्मेदारी के साथ एसओजी, सर्विलांस, साइबर व मोबाइल रिकवर सेल के कार्यों के पर्यवेक्षण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।