WhatsApp Icon

मुख्यमंत्री ने 1231 करोड़ की 6778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करते हुए सपा पर किया जमकर प्रहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पूर्व निर्धारित समयानुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के हीडी पकड़िया में उतरा जहां मुख्यमंत्री ने 1231 करोड़ की 6778 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास किया एवं युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट, रोजगार मिशन के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व हज़ारों छात्र छत्राओं को टेबलेट वितरण कर जनसभा को संबोधित क़िया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडों की फौज होती थी और जितना बड़ा गुंडा होता था उतना बड़ा उसे पद दिया जाता था लेकिन 2017 के बाद माफ़ियाओं की छुट्टी हो गई या गुंडे माफिया यमलोक की तरफ प्रस्थान कर गए।
कांग्रेस व सपा की तरफ इशारा करते हुए श्री योगी ने कहा कि सत्ता विरासत में मिल सकती है बुद्धि नहीं। श्री योगी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए ज़ज़्बा चाहिए जो भाजपा के पास है।
श्री योगी ने कहा कि प्रदेश से गुंडों डकैतों को साफ किया जा रहा है लेकिन डकैतों की मौत पर सपा को दर्द होता है। यूपी अब माफिया मुक्त प्रदेश बन चुका है, गुण्डे माफिया या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या यमलोक प्रस्थान कर चुके हैं। कटेहरी के हिडी पकड़िया में आए सीएम योगी ने कहा कि देश में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और अम्बेडकरनगर को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। यह धरती ऋषियों की धरती है। यह कर्म साधना की धरती है मैं ऐसी पावन धरा को कोटि कोटि नमन करता हूं।
श्री योगी ने जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उक्त कार्यक्रम में स्वतन्त्र देव सिंह, ओमप्रकाश राजभर, गिरीश चंद्र यादव, डॉ धर्मेंद्र सिंह, संजय निषाद, डॉ हरिओम पांडेय, त्रियम्बक तिवारी, श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा, रितेश पांडेय, कपिल देव वर्मा, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अन्य खबर

चाकू व तंमचा दिखाकर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

हाउस टैक्स प्रकाशन पर पूर्व चेयरमैन ने उठाया बड़ा सवाल – नगर पालिका ने कर दी है गलती

सपा साइकिल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

error: Content is protected !!