WhatsApp Icon

जानिए, मौन अवधि शुरू होने तक कटेहरी चुनाव प्रचार में किस ने कितना किया खर्चा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकनगर: 277 कटेहरी उपचुनाव की मौन अवधि सोमवार 05 बजे शाम से शुरू हो गई है अर्थात चुनाव प्रचार बन्द हो चुका है। चुनाव व्यय प्रेक्षक किरन टी.ए द्वारा सोमवार को कोषागार में प्रत्याशियों के रजिस्टर का तृतीय मिलान किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा 17 लाख 83 हजार 320 रुपए, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद द्वारा 21 लाख 87 हजार 759 रुपए, बसपा के प्रत्याशी अमित वर्मा द्वारा 07 लाख 435 रूपये तथा बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ओमवीर वर्मा द्वारा प5 लाख 08 हजार 463 रुपए खर्च किया गया।

आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार, अपना दल (के) प्रत्याशी अयोध्या, निर्दल प्रत्याशी शत्रुघ्न, सी पी आई प्रत्याशी श्रीमती नीलम सिंह के द्वारा अंतिम मिलन में उपस्थित नहीं हुए। व्यय प्रेक्षक ने सभी अनुपस्थित प्रत्याशियों से अपेक्षा करते हुए अवगत कराया कि 19 नवंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे के पहले उपस्थित होकर अपना मिलन अवश्य कर ले अन्यथा की दशा दशा में नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण बृजलाल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।

अन्य खबर

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एनटीपीसी टाण्डा को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

error: Content is protected !!