अम्बेडकरनगर: राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के ब्रह्मबाबा के निकट प्रधानपति व उनके भाई को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लूपुर मझगंवा ग्राम के प्रधान पति अनिल मिश्रा अपने भाई सुरेंद्र मिश्रा के साथ आलापुर तहसील से वापस लौट रहे थे कि ब्रह्म बाबा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें दोनों काफी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर आज़मगढ़ ले जाया जा रहा था लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना भूमि विवाद के साथ प्रधानी चुनाव की रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
चुनावी रंजिश में प्रधानपति व उनके भाई की गोली मार कर हत्या
