WhatsApp Icon

चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जहाँगीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 42/24 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त को एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है।
जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द कृत कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को थाना जहाँगीरगंज की पुलिस टीम द्वारा एक नफर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद की गई ।

घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को मुहम्मद इरफान पुत्र एहसानुल हक निवासी नवाँगाँव थाना जहाँगीरगंज द्वारा माधवपुर से रात्रि करीब 10 बजे अपनी मोटरसाईकिल चोरी करने की सूचना स्थानीय थाना पर दी गई थी। जिसके सम्बंध में थाना जहांगीर गंज द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 42/24 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गये सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से अभियुक्त की पहचान कर शुक्रवार को समय करीब 05 बजे मुखविर की सूचना पर बाउली चौक नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान करन पुत्र रामप्रसाद निवासी श्यामपुर अलऊपुर थाना जहांगीरगंज के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तर करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एसआई विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी व प्रेमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल घनश्याम चौहान शामिल रहे।

अन्य खबर

कलवारी पुल के पास भीषण सड़क हादसा, जायरीन महिला सहित दो की मौत व 15 घायल

कटेहरी उपचुनाव में प्रत्यशियों ने लगाया दमखम, जानिए किस को क्या मिला चुनाव निशान

दीपावली पर टाण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप, सिफारिशों के चलता रहा दौर

error: Content is protected !!