अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को जुलाई माह तक सफलतापूर्वक निर्वाह करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने टांडा सीएचसी प्रभारी अधीक्षक को प्रथम स्थान का प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सैमुअल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा- बाल स्वास्थ्य पोषण माह, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मातृ मृत्यु परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, इंडियन रेडकास सोसायटी पुर्नगठन आदि गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी चिकित्सको को कड़े निर्देश दिया गया कि मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार किया जाए। अस्पतालों में मरीजों के बैठने की व्यवस्था,पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था,समुचित साफ-सफाई ,दवा की उपलब्धता हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि प्रिकॉशन डोज लगाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में तेजी लाया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपादन कराने के लिए टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान दिया गया। जिलाधिकारी श्री सैमुअल ने टांडा सीएचसी प्रभारी अधीक्षक दिनेश वर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर पूरी टीम की सराहना किया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एमओआईसी,अन्य चिकित्सक, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में टांडा सीएचसी को मिला पहला स्थान – बैठक सम्पन्न
