बरेली (रिपोर्ट; कुनाल आर्य सोना) बिथरी चैनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय चावड में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने विद्यालय में बच्चों को खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अब बेसिक के विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों से बच्चे अब सरकारी विद्यालयों में एडमिशन ले रहे हैं। जिसमें बरेली के शिक्षकों का विशेष योगदान है। बैडमिंटन कोर्ट का संपूर्ण खर्चा अध्यापिका एवम् यूटा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीटा बत्रा ने अपने निजी खर्च से एवं प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के सहयोग से किया जिसका की सीडीओ एवं बीएसए ने काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने की और विद्यालय को आकर्षक बनाने एवं इस प्रकार की विद्यालय स्टाफ द्वारा अच्छी पहल की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन यूटा ब्लॉक मंत्री शुमाएला खान ने किया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, फतेहगंज बीईओ बबीता सिंह, भुता बीईओ भानु शंकर यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, अरविंद सिंह, रत्नेश पाल, फराह खान, आकांक्षा अग्रवाल, शाहीन, रचना, सुभाष कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
सीडीओ ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन
