WhatsApp Icon

छावनी में तब्दील कर नगर पंचायत किछौछा में चला बाबा जी का बुल्डोजर, सैकड़ों दुकानें ज़मीदोज़

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित कब्रिस्तान/नजूल परती की भूमि को लेकर काफी दिनों से चल रही नूराकुश्ती मंगलवार को खुल कर सामने आ गई। भारी पुलिस बल व टांडा एसडीएम की मौजूदगी में कथित कब्रिस्तान/नजूल परती भूमि से सैकड़ों दुकानों को ज़मीदोज़ कर दिया गया।


बताते चलेंकि नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता द्वारा उक्त कब्रिस्तान/नजूल परती भूमि को खेल मैदान के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ के पति सैय्यद गौस अशरफ द्वारा वक्फ संपत्ति बताते हुए कब्जा हटाने से इनकार कर दिया था।

नगर पंचायत द्वारा उक्त स्थान पर लगभग डेढ़ दशक से कब्ज़ा कर दुकान संचालित करने वालों को सार्वजनिक सूचना देते हुए कब्ज़ा हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त कब्जा हटवाने के मामले में ही अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व नगर पालिका ईओ के बीच तीखी बहस भी हुई थी। चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने उक्त कब्जा को हटवाने के लिए मानसम्मान लगा लिया था तथा तहसील प्रशासन व जिलाधिकारी को कई बार पत्राचार किया गया। मंगलवार की सुबह से ही उक्त क्षेत्र को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया। स्थानीय पत्रकारों को भी कवरेज़ करने से रोकने का प्रयास किया गया। समाचार लिखे जमे तक उक्त सबन्ध में प्रशासन द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई लेकिन माना जा रहा है कि लगभग ढाई सौ छप्परनुमा दुकानों को हटाया गया है जिसके लिए बुल्डोजर व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी लगाए गए थे। कब्जा हटाने में संभावित विरोध कप लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तहैद था। टांडा एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, नायब तसीलदार, लेखपाल, थानाध्यक्ष बसखारी सहित कई थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की फेसबुक आईडी से बुल्डोजर कार्यवाही का लाइव प्रसारण कोय गया जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने शेयर कर खुशी का इज़हार भी किया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.