कैडर शिविर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष दर्जनों लोगों ने ली प्राथमिक सदस्यता

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


अम्बेडकरनगर: विधान सभा आलापुर के ग्राम भौरा में एक दिवसीय बसपा कैडर कैम्प् का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने किया।
कैडर शिविर में दावा किया गया कि मुस्लिम समाज का झुकाव अब बसपा की तरफ काजी तेज़ी से बढ़ रहा है।

ग्राम प्रधान भौरा शादाब हैदर के नेतृत्व में सपा छोड़ सैकड़ो लोग बसपा में शामिल होने का दावा किया गया। जिसमें सुनील कुमार गौड़ प्रधान अजलाल ग्राम प्रधान करौदी लाला सकलेन मो.नफीस मो.सिराज मो.रहीम मो.सजर मो.एहसान, नक्क्न हुसैन गुलफाम,आरजू, सहाबाज अली हसन अब्बास आदि ने बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।
कैडर शिविर को मुख्य अतिथि विश्वनाथ पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की
आगामी लोकसभा आने वाले चुनाव मे बसपा को मजबूती से लड़ते हुए अम्बेडकर नगर से फिर बसपा का सांसद बनाना है और बहन जी के हाथो को मजबूत करना है।
बसपा समता समाज की स्थापना के लिए कटिबद्ध है और देश में आपसी भाईचारा बनाते हुए देश बेरोजगारों किसानो और मेहनत कश लोगो की उन्नति के लिए लगातार संघर्ष कर रहीं है।
कैडर शिविर की अध्यक्षता कर रहे बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने बसपा की सदस्यता लड़ने वालों कस्वागत करते हए कहा कि बसपा युवाओं के शिक्षा रोजगार की ववस्था बहन जी ने किया और गरीबो मजदूरों किसानों की उन्नति के लिए लगातार आगे काम किया और बसपा संगगठन मे राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व जिला विधान सभा सेक्टर और बूथ 50 प्रतिशत सीनियर नेताओं के साथ साथ नवजवानों को मेन संगठन में जगह दिया।
विशिष्ठ अतिथि बसपा पूर्व प्रत्याशी आलापुर श्रीमती केडी गौतम जिला महासचिव दयानंद मौर्या ने शिविर को सम्बोधित कर बसपा के पक्ष मे वोट और स्पोट की अपील किया। शिविर का संचालन गुड्डू चौबे ने किया।
उक्त मौके पर जिला सचिव रमेश गौतम हरिश्चंद्र गौतम राकेश गौतम छेदीराम मौर्या दिनेश गौतम मो इरफ़ान मो आशिफ गुलाम किबिरिया राम सूरत अंकित गौतम राजकुमार सेठ राम प्रकाश पाल विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

लापरवाही बरतने पर कानूनगो के खिलाफ एसडीएम ने की विभागीय कार्यवाही

error: Content is protected !!