WhatsApp Icon

अधिकारी तो अधिकारी कोर्ट के आदेश की भी उड़ा डाली धज्जियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) क्या विडंवना हो गयी है कि विपक्षी टीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाने से भी बाज नही आते,
ताजा मामला बरेली जिले की नगर पालिका सिरौली में बखूबी देखने को मिला.

सिरौली के मोहल्ला साहूकारा के प्रदीप सक्सेना ने थाना सिरौली में स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में मुकदमा चल रहा था,जिसका विद्यापीठ के पक्ष में फैसला हुआ,जिसके बाद प्रतिवादी ने 10 अक्टूबर को विद्यापीठ के निर्माण होने की फ्लेक्सी उसके गेट पर लगा दी,जिसके भनक प्रतिवादी को लगी तो उसने वह फ्लेक्सी रात में ही गायब कर दी जिसके जानकारी वादी को 11 अक्टूबर की सुबह को लगी,
जिसकी शिकायत प्रदीप सक्सेना ने सीओ आंवला और एसडीएम आंवला को लिखित दी,उन्होंने भी कोर्ट के आदेश को देख फ्लेक्सी उतारने को गलत ठहराया लेकिन प्रतिवादी अपने इस कुकृत्य के लिए वाज नही आ रहा है,प्रदीप सक्सेना ने एसडीएम/सीओ आंवला को लिखित शिकायत में यह बताया कि जब यह विपक्षी कोर्ट के आदेश की अवहेलना सीओ आंवला की अवहेलना एसडीएम आंवला की अवहेलना कर सकता है तो विपक्षी उनके जान माल को भी क्षत्ति पहुंचा सकता है,इसलिए उच्च अधिकारी उसकी मदद करने की कृपा करें।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!