अम्बेडकरनगर: आज जहां लोग भाग दौड़ और शादी विवाह आदि में व्यस्त हैं वहीं जनपद का जीवन दायिनी रक्तकोष खाली पड़ा है। ऐसे समय में जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित के बेटी रिद्धि दीक्षित के जन्मदिवस के अवसर पर युवक मंगल दल ब्राहिमपुर कुशमा के तत्वावधान में किया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर कोरोना काल में समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर शिविर के संयोजक प्रवीण गुप्ता ने एक मार्मिक बात बताते हुए कहा कि जब भी रक्तदान की बात आती है तो प्रायः यह देखने में आता है मरीज के सगे-सम्बन्धी भी कन्नी काट जाते हैं और ऐसे समय में लोग हम मुट्ठीभर लोगों से जिस प्रकार की अपेक्षा रखते हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते हैं। आइए हम सब मिलकर जीवनदायिनी रक्त का दान करें और अनजान जीवन को बचाकर वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को चरितार्थ करें। 18वीं रक्तदान करते हुए बजरंगी मोदनवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए। शिविर में देवेश उर्फ आकाश चौरासिया, दिनेश उर्फ अप्पू सोनी, मोहम्मद माज़, मोहम्मद अली, बजरंगी मोदनवाल, नवीन दीक्षित, खुशीराम आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर मनोज गुप्ता, रमेश, विनोद वर्मा, दीपक नाग, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
रक्तकोष में रक्त की कमी को दूर करने के लिए यूथ आइकॉन ने युवाओं से आगे आने की किया अपील
