WhatsApp Icon

भाजपा अपने कामो के बल पर 350 सीटे जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी : धर्मपाल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली ।आंवला के भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा अपने द्वारा कराए गए बेहताश विकास कार्यों को लेकर जनता की अदालत में जाएगी और 350 सीटे जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी ।उन्होंने दावा किया कि इस बार हमारी पार्टी को मुसलमानों का भी भारी संख्या में समर्थन मिलेगा
यह विचार विधायक ने यहां पश्चिम बाजार में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आयोजित जनसभा में में व्यक्त किए उन्होंने आज नगर में 70 लोगों की सदस्यता ग्रहण कराकर पार्टी से जोड़ा इस मौके पर मुस्लिमो में इंतजार हुसैन, अजमत शाह,रिफाकत हुसैन, पप्पू हुसेन, लालू हुसैन, ख़लील अहमद सरताज हुसैन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की विधायक ने सभी मुस्लिमों का हार डालकर स्वागत किया ।विधायक ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई दंगा नही हुआ सारे माफिया जेल में है और तमाम प्रदेश छोड़कर भाग गए प्रदेश की जनता चेन की नींद सो रही है ।प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाये गए भरपूर गांवो से लेकर शहरों को विजली मिली गरीबो को पक्के आवास दिए गए । उन्होंने तमाम कार्यो को गिनकर कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाने को कहा ।इस मौके पर विधायक के समक्ष सर्वाधिक शिकायते पुलिस की रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी मण्डल अध्यक्ष यशु गुप्ता ने की इस मौके पर अतुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता , अविनाश मोर्य, प्रमोद श्री वास्तव पुनीत गुप्ता, राजबहादुर पांडेय, सत्यपाल कश्यप, रामपाल मोर्य सुरेश पाल आदि ने विचार व्यक्त किए । संचालन भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष नईम हुसैन अंसारी ने किया ।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!