WhatsApp Icon

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) बिथरी चैनपुर ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राधा माधव के सामने मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेश गंगवार ने किया।खो खो बलिक वर्ग प्राथमिक में प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर प्रथम विजेता रही। उच्च प्राथमिक खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिथरी चैनपुर प्रथम रही। बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर से 50 मीटर दौड़ में फहीम खान रहे 100मीटर दौड़ में आर्यन दूसरे नंबर पर रहे।प्राथमिक स्तर पर लंबी कूद में वसीम मुड़िया अहमद नगर से प्रथम रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया एवं बताया खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तो वही बच्चों में आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार,जयदेव सागर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केसी पटेल ,यूटा के उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी,यूटा ब्लॉक शुमाइला खान अनिल कुमार कुलदीप गंगवार शुभम सक्सेना प्रीति शर्मा विभा सक्सेना समिता श्रीवास्तव एकता खन्ना, गुंजन इत्यादि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक गेम्स टीचर भानू प्रताप सिंह ने किया।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!