WhatsApp Icon

फ्रेंचाइजी संचालक के बाइक की डिक्की से आठ लाख रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हुए बदमाश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट-अखिलेश सैनी)रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर क्षेत्र के नगहर गांव के समीप बाइक सवार नकाब पोश तीन बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक की बाइक की डिक्की से आठ लाख रूपये से भरा बैग लूट कर भाग गये। पुलिस ने पीछा किया किंतु बदमाश भाग निकले। बताते हैं कि गाजीपुर जनपद के अंवराकोल(अवरा पुर) निवासी आफताब अहमद फ्रेंचाईजी का कार्य करता है। वह सोमवार को रसड़ा बैंक शाखा से 8 लाख रूपये नकद लेकर बाइक से अपने फ्रेंचाइजी केन्द्र को जा रहा था। तभी कासिमाबाद की तरफ से पल्सर पर सवार तीन नकाब पोश बदमाश उन्हें रोका
और उनकी कनपट्टी पर तमंचा सटा दिया। और डिक्की से रूपये से भरा बैग निकालकर भाग निकले। इस घटना की सूचना पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही 112 नम्बर की पुलिस के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!