बलिया (रिपोर्ट-अखिलेश सैनी)रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर क्षेत्र के नगहर गांव के समीप बाइक सवार नकाब पोश तीन बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक की बाइक की डिक्की से आठ लाख रूपये से भरा बैग लूट कर भाग गये। पुलिस ने पीछा किया किंतु बदमाश भाग निकले। बताते हैं कि गाजीपुर जनपद के अंवराकोल(अवरा पुर) निवासी आफताब अहमद फ्रेंचाईजी का कार्य करता है। वह सोमवार को रसड़ा बैंक शाखा से 8 लाख रूपये नकद लेकर बाइक से अपने फ्रेंचाइजी केन्द्र को जा रहा था। तभी कासिमाबाद की तरफ से पल्सर पर सवार तीन नकाब पोश बदमाश उन्हें रोका
और उनकी कनपट्टी पर तमंचा सटा दिया। और डिक्की से रूपये से भरा बैग निकालकर भाग निकले। इस घटना की सूचना पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही 112 नम्बर की पुलिस के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
फ्रेंचाइजी संचालक के बाइक की डिक्की से आठ लाख रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हुए बदमाश
