अम्बेडकरनगर: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट व करणी सेना ने अलग अलग प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को पीएम के नाम संबोधित जलालपुर एसडीएम पवन जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री केशव ने बताया कि सत्ता परिवर्तन के बाद से बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार कर सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति यह है कि मंदिरों में पूजा के दौरान हमले हो रहे हैं। इस्लामिक अतिवादियों से पीड़ित हिन्दू न्याय के लिए भटक रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत सभी अन्य धर्मावलंबियों के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। उनके रोजगार, जमीन और अन्य अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है। ऐसे में पीएम से बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य धर्मावलंबियों की धार्मिक सुरक्षा और हिन्दुओं की रोटी, बेटी और चोटी की सुरक्षा की मांग किया।
दूसरी तरफ करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवम राणा के नेतृत्व में बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश प्रकट करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया तथा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया।