WhatsApp Icon

आलीपुर खेड़ा में पुलिस और पीएसी ने किया फ्लैग मार्च

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

भोंगाँव के कस्बा आलीपुर खेड़ा में विधान सभा चुनाव को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार की अगुआई में फ्लैग मार्च मोटा रोड़, मेन बाजार,बकरी मण्डी, मुहल्ला बरी,नगला खंदारी,टैम्पू अड्डा,आलीपुर पट्टी गढ़िया चौराहा होते हुए चौकी पर समाप्त हुई।इस मौके पर उन्होंने बताया कि
उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है,तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और आचार संहिता का पालन कराने के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोगों से शांतिपूर्वक मतदान की अपील विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही।इस मौके पर थाना इंचार्ज रबीन्द्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी,विष्णु,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!