WhatsApp Icon

AIMIM के नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष का दरगाह में हुआ भव्य स्वागत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेदादुल मुस्लेमीन के यूथ विंग के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष असद मलिक का दरगाह किछौछा में जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री मालिक ने हज़रत मखदूम अशरफ की दरगाह पर हाजिरी लगाकर चादर पेश किया तथा दुआएं मांगी।
सामाजिक सेवा में अपनी अलग पहचान बना चुके युवा असद मालिक को ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेदादुल मुस्लेमीन (AIMIM) ने जनपद का युवा जिलाध्यक्ष नवमनोनीत कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा किया। श्री मालिक का विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में प्रथम आगमन पर जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। किछौछा नगर अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में हुए स्वागत समारोह में जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान, जाकिर हुसैन, आरिफ खादिम, रेहान खान, जिलानी खान, हम्माज खान, मेराज एडवोकेट, शाद, मारूफ, शकील, दानिश, बेलाल आदि ने युवा जिलाध्यक्ष असद मलिक को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर समनानी के आस्ताने पर पहुंचे एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष असद मलिक ने चादर पोशी कर विश्व शांति की दुआएं मांगी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सरफ़राज़ खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्सदुद्दीन ओवैसी की लोकप्रियता के कारण ही एआईएमआईएम का कुनबा बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहा है।

अन्य खबर

कलवारी पुल के पास भीषण सड़क हादसा, जायरीन महिला सहित दो की मौत व 15 घायल

कटेहरी उपचुनाव में प्रत्यशियों ने लगाया दमखम, जानिए किस को क्या मिला चुनाव निशान

दीपावली पर टाण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप, सिफारिशों के चलता रहा दौर

error: Content is protected !!