अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा एक बार फिर अपनी गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हुए बेमिशाल मज़बूती प्रदान किया है। दीपावली उत्सव पर जहाँ लोग अपने घरों को उजाला करते हैं वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु दरगाह हज़रत सैय्यद शाह मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा परिसर को अपनी आस्था के दीप से उजाला करते हैं। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि दीपावली पर्व पर दरगाह किछौछा में दीप जलाने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। मनोकामनाएं पूरी होने के बाद काफी संख्या में लोग पुनः दीपावली उत्सव पर दीप जलाने आते हैं। दरगाह आस्ताना सहित नीर शरीफ (पवित्र तालाब) के चारों तरफ दूर दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने दीप जला कर अपनी आस्था के चराग से पूरे परिक्षेत्र को उजाला किया।
आस्था के दीप से फिर उजला हुआ दरगाह परिसर


