अम्बेडकरनगर: अम्बाला में तैनात आर्मी जवान के पार्थिक शरीर को बीती देर रात्रि घाघरा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। आर्मी वाहन खराब होने पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर पूरी श्रद्धा के साथ शहीद के आवास तक पार्थिक शरीर को पहुंचवाया।आलापुर तहसील के रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर पिपरा गाँव निवासी 35 वर्षीय मिथुन यादव पुत्र शिवशंकर यादव अम्बाला के आर्मी में तैनात था। गत दिनों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में जनपद के इस आर्मी जवान की मौत हो गया थी। कल श्री मिथुन का पार्थिक शरीर जब पूरी सुरक्षा व सम्मान के साथ लाया जा रहा था तो रास्ते में ही आर्मी जवानों की गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण खराब हो गई। जानकारी मिलते ही पूरी टीम के साथ स्वयं पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने तत्काल अपने वाहन से शहीद के पार्थिक शरीर को पूरी श्रद्धा के साथ उनके आवास तक पहुंचाया। पार्थिक शरीर को शहीद के आवास तक पहुंचाने में सेवाहि धर्म: की पूरी टीम पूरी सेवा भाव से लगी रही। तकनीकी खराबी के कारण खराब हुए वाहन की सूचना पर तत्काल पहुंचे श्री बग्गा व उनकी टीम द्वारा शव को पूरी श्रद्धा के साथ गांव पहुंचाने पर लोगों ने खूब सराहना किया हालांकि शव गाँव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बीती देर रात्रि घाघरा नदी के चहोड़ा घाट पर शहीद मिथुन यादव के पार्थिक शरीर को अंतिम विदाई दी गई।