WhatsApp Icon

आग लगने से 8 जानवर झुलसे जिसमें 5 की मौत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


मैनपुरी (रिपोर्ट: गिल्ज़ार शकील) भोगांव। तसहील क्षेत्र के ग्राम अकबेलपुर में मंगलवार को प्रातः दो झोपड़ीयों में अचानक आग लग जाने के कारण 8 जानवर झुलस गये जिसमें 5 जानवरों की मौत हो गई एवं 3 तीन की हालत गम्भीर है। बतातें है कि ग्राम अकबेलपुर मे वुधवार की सुबह अचानक दो झोपड़ियों में आग लग लगी जिससे देख गांव मे अफरातफरी मच गई आग लगने की खबर मिलते ही गांव की भीड़ मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया जिसमें गांव के तेजवीर सिंह लोधी की एक भैंस एक बकरी,सुम्मेर सिंह लोधी की 2 भैंस एवं नानकराम की 3 भैंस की जिंदा जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!