WhatsApp Icon

भूसा बनाने वाले मशीन से लगी आग – हजारों बीघा फसल पराली जलकर राख

Sharing Is Caring:

घण्टों बाद पहुँची अग्निशमन विभाग लेकिन आग पर नहीं कर सका काबू

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भूसा बनाने वाली मशीन से लगी आग से जहां कुछ बीघा फसल जलकर राख हुई तो वहीं हजारों बीघा पराली जलकर स्वाहा हो गई। सूचना पर पहुंची इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष व पुलिस हाथ से आग बुझाते नज़र आये। घण्टों बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त रहा।


बताते चलेंकि शुक्रवार को शाम करीब 03 बजे अवसानपुर में भूसा बनाने वाली मशीन से अचानक ही आग लग गई और देखते ही देखते अचानक आग ने भयानक रूप धारणकर लिया जिससे जहां कुछ बीघा गेहूं की फसल जल गई तो वहीं हजारों बीघा पराली जलकर राख हो गई। आग का प्रकोप अवसानपुर सहित नैपुरा ग्राम सभा तक पहुंच गई।
सूचना पर पहुंचे इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष व पुलिस के जवान आग बुझाने में लगे रहे। ग्रामीणों के साथ सब इंस्पेक्टर राम आग्रह, हेडकांस्टेबल धीरेन्द सिंह, उमाशंकर मौर्य, मयंक गुप्ता सुधीर आँचल, गुलाब पांडेय द्वारा आग बुझाने में लगे रहे। घण्टों बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देर शाम 6 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार राय मय फोर्स आग बुझाने में लगे रहे।

अन्य खबर

लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, जानिए कारण

नाबालिग बालिका से ज़बरन शादी के नाम पर दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज होने के बाद छोटी बहन पर भी गंदी नज़र

सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा व व्यापार अनिवार्य : मो.एबाद

error: Content is protected !!