अम्बेडकरनगर: बाबा गौहर अली शाह मस्जिद से दानपात्र चोरी कर उसे बेचने जा रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गत 25 जनवरी की रात्रि में टाण्डा नगर के अलीगंज थानाक्षेत्र में स्थित कश्मिरिया पर मौजूद बाबा गौहर अली शाह मस्जिद से चोरी हुई दानपात्र के सम्बंध में अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 25/25 पर धारा 331(2) व 305 बीएनएस दर्ज किया था जिस का शीघ्र पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय की निगरानी व सीओ टाण्डा शुभम कुमार के पर्यवेक्षण में अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित गया था। बाबा गौहर अली मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर मोजनपुर क्रासिंग के पास से बिलाल अहमद उर्फ फूलबाबू पुत्र कबीर अहमद निवासी हजियापुर थाना अलीगंज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने उक्त दानपात्र को आसोपुर भट्टे के पास एक झोपड़ी में रखा हुआ था जिसको बेंचने जा रहा था लेकिन पुलिस ने समय से गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल मस्जिद से चोरी कर गायब हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर दानपात्र बरामद करने में अलीगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।