अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली महामारी के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस एवं विश्व मातृ दिवस के अवसर पर जहां लोगों ने डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते हुए एक दूसरे को बधाई दिया वहीं समाजसेवी शरद यादव की तरफ से गरीब एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किया गया। आपको बताते चलें कि समाजसेवी शरद यादव लाक डाउन के प्रथम चरण से ही गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को राशन व खाद्य सामग्री के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने का अनोखा प्रयास कर रहे हैं। मातृ दिवस पर श्री शरद ने अपनी मां प्रभावती देवी की यादों को सजोते होते हुए बसखारी, दरगाह, किछौछा आदि क्षेत्रों में राशन व दैनिक उपयोग की किट वितरित किया। बताते चलें कि प्रभावती देवी मृदु स्वभाव विदुषी महिला थी जो लोगों के सुख दुख में सहयोग किया करती थी, उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर शरद यादव अपनी मां की परंपरा को निभा रहे हैं। शरद यादव ने बताया कि समाज सेवा का प्रेरणा माता प्रभावती एवं पिता वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव से मिला है। इस दौरान सहयोगी जावेद राइन, अभिषेक यादव, बड़े बाबू, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद फैजान कुरैशी, सलिल यादव, मोहम्मद कलाम शाह आदि मौजूद रहे।
जिला में आधा दर्जन आई श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन – इसे टच कर पढ़िए डिटेल