अम्बेडकरनगर: अन्नदाताओं को कृषि यंत्र मुहैय्या कराने के लिए वचनबद्ध कृषि विभाग ने ई-लॉटरी के माध्यम से 63 किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त किया है जिनके लिए किसानों को एक माह का समय भी दिया गया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप निदेशक कृषि की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ई लॉटरी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 63 कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु लगभग 253 कृषकों ने आवेदन किया था जिसमें से ही लॉटरी के माध्यम से 63 किसानों का चयन किया गया। किसानों को एक महीने का समय यंत्र खरीदने एवं बिल अपलोड करने हेतु एवं सत्यापन करने हेतु दिया गया है। ई लॉटरी में नाम आने पर किसानों ने खुशी प्रकट किया है।
