WhatsApp Icon

5100 दीपों से तहसील परिसर जगमग करते हुए स्काउट गाइड ने दिया गया बड़ा संदेश – सम्मानित

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: पांच विद्यालयों के सहयोग से स्काउट गाइड टीम ने टाण्डा तहसील परिसर को जगमग करते महिला शसक्तीकरण को नया आयाम देने का काम किया जिससे तहसील प्रशासन सहित उनके परिजनों ने भी स्काउट गाइड छात्रों को सम्मानित किया।
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम लंका विजय कर जब अयोध्या पहुंचे थे तो दीपोत्सव मनाया गया था और तब से ही दीपावली पर्व काफी धूम धाम से मनाया जाता है। अयोध्या में लाखों दीप जलाकर महा दीपोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। टाण्डा नगर क्षेत्र में स्थित तहसील परिसर को भी 5100 दीपों से जगमगाया गया है। टाण्डा स्काउट गाइड टीम ने आदर्श जनता इंटर कालेज, आदर्श जनता बालिका इंटर कालेज, कौमी इण्टर कालेज, मिश्रीलाल आर्यकन्या इण्टर कालेज व गिरिजा देवी हरदेव सिंह विद्यालय के सहयोग से पूरे तहसील परिसर को जगमगा दिया तथा दीप से ही मिशन शक्ति का सन्देश दिया।ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर नारी सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति की शुरुआत की गया है जिसके तहत तहसील मुख्यालयों सहित सभी थानों पर महिलाओं की पीड़ा सुनकर उनका त्वरित समाधान करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। नारी मिशन के संदेश को उजागर करते दीप ज्वलित करने वाले स्काउट गाइड टीम सहित सभी विद्यालयों के छात्रों को टाण्डा तहसील सभागार में स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार की रात्रि में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बी पी स्काउट गाइट टीम के अध्यक्ष नौशाद आली सिद्दीकी, स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान, यूपीएस ब्राहिमपुर कुसुमा किरन कुमारी, एडवांस गाइड कैप्टन श्रद्धा शर्मा, बदल विश्वकर्मा आदि को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला पाठक, सीओ सन्तोष कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार ओझा व उनकी पत्नी श्रीमती रीना ओझा सहित तहसील के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अन्य खबर

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.