WhatsApp Icon

मेडिकल एजेंसी संचालक से हुई लूट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गत दिनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल एजेंसी संचालक से हुई लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 653/24 धारा 310(2), 317(3) BNS की जांच में प्रकाश में आये वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के साठ हजार रुपये, दो अदद मोटर साईकिल व तीन अदद मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है।
बताते चलेंकि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णनगर कालोनी निवासी राजेश कुमार पुत्र राम अछेवर वर्मा ने दावा किया था कि गत 24 अक्टूबर की रात्रि में जब वो अपने मेडिकल एजेंसी को बन्द कर अपने घर लौट रहा था तो मयाराम के गजर के पास रात्रि 09 बजे एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे जिन्होंने रोकर मारपीट किया और तमंचा निकाल कर सीने पर रख दिया तथा बाइक की डिग्गी में रखा दो लाख रुपया, दुकान की चाभी, बिल बाउचर व सब्ज़ी का थैला लेकर फरार हो गए। उक्त घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था तो मुखबिर की सूचना पर शहजादपुर चौकी प्रभारी एसआई अभिषेक त्रिपाठी मय हमराही कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम एवं सर्विलांस सेल व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा 19 वर्षीय सत्यम गौड़ पुत्र हरीपथ गौड़ निवासी धिरौली लच्छन थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 22 वर्षीय शुभम मौर्या उर्फ मिन्टू पुत्र रामजीत मौर्या निवासी धिरौली लच्छन थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 21 वर्षीय आकाश यादव पुत्र जनकधारी यादव निवासी मियाचक थाना खुटहन जनपद जौनपुर व 21 वर्षीय हिमांशू गौड़ पुत्र रामजग गौड़ निवासी अकबरपुर विशुनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को सिझौली अण्डरपास के बगल से गिरफ्तार किया गया । प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि लूटे हुए बैग में 95,120 रुपये थे ।अभियुक्तगण के पास से लूट के साठ हजार रुपये सहित दो अदद मोटरसाईकिल व तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को अदालत के समक्ष भेजा गय जहां से सभी को जिला जेल भेज दिया गया है।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!