अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कावड़ यात्रा व नागपंचमी के कारण दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश है।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि श्रावण सोमवार की कावड़ यात्रा व नागपंचमी के अवसर पर जनपद के विभिन्न मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने के कारण विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों को आने-जाने में यातायात की समस्या उत्पन्न होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, इण्टरमीडिएट कालेज (माध्यमिक शिक्षा), आईसीएससी, सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) में 28 एवं 29 जुलाई को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी श्री अनुपम में उक्त आदेश को कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश सभी अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।
बहरहाल जनपद के रविवार, सोमवार व मंगलवार को इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।




