WhatsApp Icon

पीएम के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान जमकर बजाई गई थाली व ताली

Sharing Is Caring:

कोरोना के इलाज़ में जुटे कर्मचारियों के उत्सावर्धन के लिए एक साथ पूरे देश ने बजाई थाली व ताली

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में जुटे स्वास्थ विभाग, सफाई कर्मचारी, प्रशासनिक व पुलिस अमला, पत्रकार आदि के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान सामूहिक रूप से पूरे जनपद में शाम मो ठीक 5 बजे एक साथ थाली व ताली बजाई गई। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्व नोर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 बजे चारों तरफ से जहां थाली व ताली की आवाजें आने लगी वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी एक साथ महत्वपूर्ण चौकियों पर सायरन बजा कर कोरोना से लड़ने वालों सहित देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू की घोषणा के क्रम में कोरोना के ईलाज में जुटे कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिए आज शाम 5 बजकर 5 मिनट तक आम जनता ने थाली और ताली बजाकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान जिले की पुलिस विभाग ने एक खास तैयारी की थी, जिले के एएसपी अवनीश कुमार मिश्र की माने तो एसपी दफ्तर से संचालित वायरलेस सेट से तकनीकी के माध्यम से जिले की सभी छोटी और बड़ी पुलिस चौकियों को कनेक्ट किया गया था, जिसका परिणाम यह था कि आज शाम 5 बजे एक साथ जिले की सभी महत्वपूर्ण चौकियों पर सायरन बजना शुरू हो गया। इस अनोखे प्रयोग से लोग काफी प्रभावित हुए। मां सरयू तट किनारे टांडा नगर क्षेत्र में भी लोगों ने जमकर थालियां व तालियां बजाई। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे और ठीक 5 बजे ज़ुबैर चौराहा से चौक घण्टा घर वाले मार्ग पर बीच सड़क और खड़े होकर तालियाँ बजाई और इस दौरान लोग अपने घरों के दरवाजे ओर खड़े होकर थाली व ताली बजाते नज़र आये। जिसकी कई तश्वीरें आप इस खबर में देख सकते हैं।

अन्य खबर

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

ज़बरन बाइक व मोबाइल छीनने वालों को पुलिस ने 24 घण्टा में गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!