“फिर बाद में कर लेना फ़रिश्ते सवालात, तुम पहले दिखा दो मेरे सरकार का चेहरा”
टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध मदरसा मंजरे हक के बगल स्थित हज़रत सुबहान अली चिश्ती रह.के 194 वें वार्षिक उर्स के मौके पर बीती रात्रि शायर-ए-इस्लाम तारिक़ कलीम बाराबंकवी ने उक्त पंक्तियां पेश किया। नातिया मुशायरे की अध्यक्षता सैय्यद फ़ारूक़ मियां चिश्ती सज्जादा नशीन व संचालन कारी जमाल अहमद निज़ामी ने किया। उर्स ए सुब्हानी के मौके आस्ताने पर एक नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया इसमें हिन्दुस्तान के प्रसिद्ध शायर कलीम तारिक़ ने अपना कलाम पेश किया इसके अलावा कमर सय्यारा भदोही, यूसुफ़ कानपुरी, सिराज अज़हर मुंबई ने भी अपना अपना कलाम पेश किया।साहिबे सज्जादा सय्यद फ़ारूक़ मियाँ ने मुल्क में अमन और खुश हाली की दुआ मांगी। मुशायरे के संयोजक मौलाना दानिश चिश्ती ने आये हुए तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया। मुशायरे में मो.मोअत्तर, मो.रफ़ी, महबूब आलम, अदना चिश्ती, हाजी फ़य्याज़, मो.ताहिर आदि मौजूद रहे।