WhatsApp Icon

300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और किसानों को मुफ्त सिंचाई : अखिलेश यादव

Sharing Is Caring:

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर हम नौजवानों, छात्रों को पहले की तरह फिर लैपटॉप देंगे। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और किसानों को मुफ्त सिंचाई यह हमारा दूसरा संकल्प है। श्री यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल झूठे प्रचार पर चल रही है। समाजवादी पार्टी से जुड़े सभी लोग विभिन्न प्लेटफार्म पर जाकर भाजपा के झूठ को बेनकाब करेंगे। गरीबों, किसानों, नौजवानों के बुनियादी मुद्दों को उठाएंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में मीडिया से वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी एक तस्वीर लगा कर झूठ और दुष्प्रचार करने के मामले में दिल्ली में बैठने वाले भाजपा आईटी सेल के प्रभारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की लीगल सेल मुकदमा दर्ज कराएगी। श्री यादव ने कहा कि पार्टी का आईटी सेल यह अभियान भी चलायेगा कि वह व्यक्ति झूठा है और सरकार का पैसा लेकर समाज में नफरत और झूठ फैला रहा है। भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। भाजपा सबसे झूठी पार्टी है। उन्होंने कहा सूचना विभाग के इस तरह के विज्ञापन के लिए जिम्मेदार अधिकारी और विज्ञापन बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ समय आने पर कार्यवाही की जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपने सारे आयोजन और कार्यक्रम समाजवादी सरकार के बनाए स्टेडियम में करते हैं। उनके पास अपना काम बताने के लिए कुछ नहीं है। जनता तैयार बैठी है। इस बार झूठ बोलने वाले और नाम बदलने वालों को बदल देगी। जनता बहुत नाराज है वह इस बार भाजपा का सफाया करेगी।
श्री यादव ने कहा कि किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक के लिए परेशान है। महंगाई दुगनी और कमाईं आधी हो गई है। समाजवादी सरकार गरीब बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए फण्ड बनाएगी। विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी। जनता इस बार भाजपा का सफाया कर देगी।
श्री अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर, सबको गले लगा कर चलने का काम करेगी, सभी वर्गों को सम्मान देगी, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि भाजपा की नफरत की राजनीति पर कड़ी नजर रखें। बीजेपी नेताओं के भाषणों की निगरानी कराई जाए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती के साथ-साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक, एंबुलेंस कर्मी ड्राइवर, सभी की मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे नौजवान अब धरना देना बंद करें। अपमानित ना हो, अपने बूथ पर जाएं और भाजपा को हराने का काम करें, सरकार बनते ही समाजवादी पार्टी सभी को सम्मान देगी। एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि हम ऑनलाइन वोटिंग के पक्ष में नहीं हैं। जरूरत पड़े तो चुनाव आयोग 2 दिन वोटिंग कराएं या बैलेट से वोटिंग करा ले।
वर्चुअल रैलियों के सवाल पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि वह पार्टियों को वर्चुअल रैलियों का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए कुछ फंड की व्यवस्था भी करें। श्री यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोगों के संवैधानिक अधिकारों की अनदेखी की गई है. बाबा साहब ने संविधान का जो रास्ता दिखाया है समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को उसी के अनुरूप सम्मान देने का काम करेगी। उक्त जानकारी राजेन्द्र चौधरी मुख्य प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ने दी है।

अन्य खबर

टाण्डा पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलवाया बरामद तिजोरी का ताला, ज्वैलर्स के सुपुर्द किया गया आभूषण

वैवाहिक कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, बारात वापस

विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले को टाण्डा पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.