Rate this post

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) देश व प्रदेश सहित जनपद में भी गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ को काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व अर्धसरकारी भवनों सहित प्राइवेट संस्थानों पर भी तिरंगा फहरा कर सलामी पेश की गई। पुलिस लाइन में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भारतीय गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दे रही है।

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पर प्रातः 08:30 बने ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्रगान पेश किया गया। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदाकान्त गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान का संकल्प दोहराया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन में भव्य परेड व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। 74वें गणतंत्र दिवस पर प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान पेश किया गया। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के प्रत्येक थानों से एक-एक समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बसखारी थानाक्षेत्र के पीके चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष समाजसेवी शरद यादव को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। अलीगंज थानाक्षेत्र निवासी भट्टा व्यवसायी समाजसेवी हाजी महमूद आलम को भी डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र से गोताखोरों की टीम के अध्यक्ष अभय मांझी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर इकसारा (मठिया) निवासी समाजसेवी अंकित पाण्डेय को भी डीएम एसपी ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर निवासी ईदगाह पेश इमाम हाफिज शकील अख्तर, बेवाना थानाक्षेत्र निवासी संजय कुमार उपाध्याय, सम्मनपुर थानाक्षेत्र निवासी उमेश गुप्ता, हंसवर थानाक्षेत्र निवासी कन्हैय्या प्रसाद, जलालपुर थानाक्षेत्र निवासी नरेंद्र देव, जैतपुर थानाक्षेत्र निवासी महेंद्र प्रताप सिंह, मालीपुर थानाक्षेत्र निवासी धीरज कुमार यादव, कटका थानाक्षेत्र निवासी अनिल प्रताप सिंह, महरुआ थानाक्षेत्र निवासी शमशेर सिंह, जहांगीरगंज थानाक्षेत्र निवासी नासिर खान, राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र निवासी रामचंदर निषाद, भीटी थानाक्षेत्र निवासी अभिषेक सिंह , अहिरौली थानाक्षेत्र निवासी पवन कुमार सिंह, महरुआ थानाक्षेत्र निवासी रामकिशोर सिंह उर्फ ध्रुव सिंह को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया।
74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस, रेडियों शाखा, डायल यूपी-112, गरुण वाहिनी टीम, एनसीसी टीम व होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लेकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने परेड की सलामी लेते हुए सभी को सम्मानित किया। उक्त अवसर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व मौजूद संभ्रांत लोगों को संविधान का संकल्प दिलाया गया।