WhatsApp Icon

25 हज़ार के इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार या सेटिंग से किया आत्मसमर्पण – चर्चा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: थाना सम्मनपुर पुलिस ने दावा किया कि गैंगेस्टर एक्ट का वाँछित 25 हज़ार रुपये का इनामिया अभियुक्त रियाज खान गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वो सरेंडर कर जेल जा रहा है।

पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना बसखारी में दर्ज मुकदमा संख्या 275/22 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रियाज खान पुत्र रईस खान निवासी ग्राम पुराबजगोती थाना बसखारी को मुखबिर की सूचना पर सैदापुर तिराहा से सुबह 11 बजे सम्मनपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया। अभियुक्त रियाज खान पुत्र रईस खान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पुराबजगोती थाना बसखारी पर 25 हज़ार रुपया का इनाम घोषित है।
25 हज़ार के इनामिया रियाज़ को गिरफ्तार करने में सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, कांस्टेबल रुपेश यादव, कांस्टेबल विशाल सिंह शामिल रहने का दावा किया गया।
सम्मनपुर पुलिस के उक्त दावे पर सवाल उठने लगा है। मखदूम-ए-सिमना किछौछा शरीफ के नाम से सोशल मीडिया के फसेबूक प्लेटफार्म पर एक्टिव रहने वाले रियाज़ खान ने सोमवार की सुबह उक्त फेसबुक आईडी पर लिखा कि “आज की लास्ट पोस्ट आज सरेन्डर करके जेल जा रहें हैँ उम्मीद है जल्द ही मुलाक़ात होगी, मगर झुठे मक्कारों के खिलाफ कल भी आवाज हमारी बुलंद रहेगी इंशाअल्लाह”। रियाज़ खान द्वारा आत्मसमर्पण करने का दावा किया गया जबकि सम्मनपुर पुलिस गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
बहरहाल क्षेत्र में चर्चा है कि इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त रियाज़ खान द्वारा सेटिंग कर समर्पण किया गया है जबकि पुलिस समर्पण ना दिखा कर स्वयं की वाहवाही लूटने के लिए उसे गिरफ्तार दिखा रही है। कुछ भी हो लेकिन 25 हज़ार रुपये का इनामिया रियाज़ खान जेल की सलाखों के पीछे जा चुका है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!