देश में मंदी होती तो त्योहारों, शादियों में खर्च कम होता और लोग पैंट कोट पाजामा नहीं खरीदते-बीजेपी सांसद

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट: नवलजी बलिया

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी सांसद एवं भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने शिक्षक विषय गोष्ठी कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए विरोधी पार्टियों द्वारा देश मे मंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरने पर कहा की बैंकिंग रिपोर्ट बताती है कि कस्बों के बैंकों में सबसे ज्यादा पैसा जमा होता है। वो पैसा गावँ में रहने वाला, अनाज बेचने वाला, फल बेचने वाला, सब्जी बेचने वाला, ठेला लगाने वाला,रेवड़ी लगाने वाला जमा करता है। शहरों महानगरों में पैसा जमा नहीं होता है। मंदी उनके लिए है जिसके लिए सरकार ने कानून बना दिया है कि परिश्रम से पैसा संचय करने वालों का पैसा महानगरों को लूटने नहीं देंगे और बैंक का पैसा लूटोगे तो कानून तुम्हारे ऊपर काम करेगा। उन्हीं के लिए आज मंदी का संकट दिख रहा है। बीजेपी सांसद ने उदाहरण देते हुए दावा किया कि मंदी का संकट होता तो त्योहारों में शादियों में बारातों में खर्च कहाँ कम हो रहा है ? बीजेपी सांसद ने कहा देश मे मंदी होती तो हम लोग चादर, कोट, पैंट, पाजामा नहीं खरीदते। बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंच से बोलते कहा कि आजकल देश दुनिया मे मंदी पर बहस चल रही है अगर मंदी हो गई होती तो हम लोग केवल धोती कुर्ता पहन के आये होते चद्दर नही होता कोट नही होता जैकेट नही होता। हम लोग दुकान से चादर नही खरीदते कोट नही खरीदते पैंट नही खरीदते पैजामा नही खरीदते। ये कहां से खरीदते। ये देखिए देवियां कैसे बैठी है।

अन्य खबर

आशनाई के शक में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ़्तार

धान रोपाई न करने से नाराज़ दबंगों ने बनाया भय का माहौल – पीड़ित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रविवार को टाण्डा में रैपियर लूम व इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम का जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

error: Content is protected !!