सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बुनकरों के फ्लैट रेट पर मिलने वाली बिजली व्यवस्था को समाप्त करने से नाराज़ समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने अपने कई दर्जन साथियों के साथ बुनकर नगरी टाण्डा से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
केंद्र सरकार ने अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत जनपद को कपड़ा व्यवसाय के अंतर्गत चयमिन किया गया था क्योंकि औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा, मुबारकपुर, जलालपुर, भुलेपुर, शहजादपुर, नेवारी, नरियांव, जहांगीरगंज, मुंडेरा, इल्तिफ़ातगंज आदि क्षेत्रों में पॉवर लूमों के माध्यम से भारी मात्रा में कपड़ों की तैयारी की जाती है। 2006 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने बुनकरों के उत्थान के लिए उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई देने का कार्य शुरू किया था जिसे गत वर्ष दिसम्बर माह में मौजूदा प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया जिससे बुनकरों सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वान पर गत 1 जुला से सात दिवसीय पॉवर लूमों की हड़ताल शुरू कर दी गई है। बुनकरों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित कराने को लेकर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने शानिवार को बुनकर नगरी टाण्डा के सालार गढ़ स्थित मैदान से जिला मुख्यालय के लिए प्रातः 11 बजे पैदल यात्रा शुरू किया। ठण्ड नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पैदल यात्रा का दर्ज़नों स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर पैदल चल रहे मोहम्मद एबाद व उनके दर्जनों समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए सड़क के किनारे खड़े लोगों ने तालियां बजा का उत्सावर्धन किया।20 किलोमीटर की पैदल यात्रा को लगभग 4 घंटे में पूरा किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे युवा नेता मोहम्मद एबाद ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि बुनकरों को मिलने वाले बिजली फ्लैट रेट की तर्ज पर उपलब्ध कराई जाए जिससे विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न ना किया जा सके और मेहनकश बुनकर राष्ट्र निर्माण में पूर्व की भांति अपनी अहम भूमिका अदा कर सकें। पैदल यात्रा में मुख्य रूप से बुनकर नेता सगीर बज़्मी, हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू, मोहम्मद शाद सिद्दीकी, संदीप वर्मा, मोहम्मद असलम, रघुनाथ यादव, पप्पी यादव, फैज़ान खान, अयाज़ अहमद, अब्दुल माबूद एडवोकेट, मोहम्मद सईम, अंकुश पटेल, इसरार अहमद, रोहित सोनी, आदर्श यादव, मुर्तुजा अशरफ, आगोश अहमद आदि सहित कई दर्जन समर्थक मौजूद रहे। श्री एबाद ने मांग किया कि कैम्प लगा कर बुनकरों की पासबुक से पॉवर लूमों का भुगतान किया जाए और विद्युत भर कम व अधिक कराने के लिए कैम्प लगा कर सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि जो भी बुनकर अपने कनेक्शन को समाप्त कराना चाहता है उसको बिना ब्याज के किस्तों में सुविधा देकर उसका कनेक्शन पीडी कराया जाए। सपा नेता ने मांग किया कि लॉक डाउन के कारण सभी की तरह बुनकर समाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है इसलिए मार्च 2020 से दिसम्बर 2020 तक की बिजली बिल माफ की जाए।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now