रिपोरी:नवल जी बलिया
बलिया की अनुष्का किन्नर ने निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को दी जाने वाली फांसी पर लगी रोक से नाराज होकर शिव मंदिर में शिव तांडव किया।किन्नर समाज का कहना है फांसी के फैसले पर बार बार रोक लगाने से दोषियों का मनोबल बढेगा और पीड़ित परिवार के लिए ये दोहरा दर्द साबित होगा।
अनुष्का ने कहा कि आखिरकार कब तक दोषी कानून की पेचीदिगियो का सहारा लेकर मौत को चकमा देते रहेंगे कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब पूरा देश न्याय व्यवस्था से पूछ रहा है। निर्भया केस में बार बार फांसी की सजा टलने को लेकर किन्नर समाज में ज़बरदस्त गुस्सा है।बलिया शहर के अनुष्का किन्नर ने फांसी पर लगी रोक का विरोध अनूठे तरीके से करते हुए शिव मंदिर में शिव तांडव किया और भगवान शिव से प्रार्थना की कि जो दर्द निर्भया ने सहा आरोपियों को जल्द से जल्द मौत की सजा मिलनी चाहिए। आक्रोश है कि कभी दया याचिका तो कभी कोर्ट के सामने नयी दलीलों के जरिये मौत की सजा से बच रहे। आरोपियों के वकील पर भी अनुष्का किन्नर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वकील को पता है की इन्होने गुनाह किया है तो फिर बचाने की कोशिस क्यों कर रहे है ऐसे वकीलों को भी सजा मिलनी चाहिए जो गुनहगारों की मदद करते है। अनुष्का किन्नर का कहना है कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है ऐसे में निर्भया जैसी बेटी के गुनहगारो को फांसी की सजा नही बल्कि उनके हाथ पैर काट देने चाहिए। कानून में अब बदलाव की जरुरत है ताकि देश की बेटिया खुद को सुरक्षित समझे और गुनाह वालो के दिलो में खौफ पैदा हो।