WhatsApp Icon

जश्न-ए-विलादत की तैयारियां तेज़ – पत्रक देकर साफ सफाई व सुरक्षा की मांग

Sharing Is Caring:

जश्न-ए-बारह रबीउल अव्वल पर धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों सहित घरों की सजावट करने की तैयारियां तेज़

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: इस्लाम धर्म के अंतिम संदेष्टा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ल. की विलादत (जन्म) के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा चारों तरफ सजावट कर खुशियां मानते हैं आउट उक्त मौके पर बिभिन्न स्थानों से जुलूसे मोहम्मदी भी निकाला जाता है। इस्लामी कलेंडर के रबीउल अब्वल माह की 12 तारीख को जश्न-ए-विलादत मनाया जाता है जो आगामी 16 सितंबर सोमवार को है। जश्ने विदलत पर सजावट, जुलूसे मोहम्मदी, कुरआन ख्वानी व जलसों का आयोजन होता है जिसकी तैयारियां काफा जोरशोर से जारी है।


अकबरपुर के शहर इमाम व इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाफिज शकील अख्तर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित 09 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपते हुए अवगत कराया गया कि आगमी 14 सितंबर को लोहामंडी शहजादपुर, 15 सितंबर को तहसील तिराहा व सब्ज़ी मंडी में पूर्व की तरह जलसा का आयोजन होगा तथा तथा 16 सितम्बर की रात्रि में परंपरानुसार जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा। ज्ञापन के मध्यम से अपील किया गया कि उक्त कार्यक्रमों के दौरान साफ सफाई, चुनों का छिड़काव, पानी का टैंकर, मोबाइल शौचालय का इंतज़ाम करने के साथ बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग किया गया है।
टांडा का ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी आगामी 16 सितम्बर को पूरे हर्षोउल्लास के साथ कस्बा जामा मस्जिद से दोपहर 02 बजे निकाला जाएगा। मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा उपजिलाधिकारी टांडा को 7 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए जुलूस के दौरान सड़कों से कूड़ा का ढ़ेर हटवाने, जुलूस मार्गों से गड्डों को भरवाने एवं साफ सफाई चूने का छिड़काव कराने की मांग किया है। बसखारी से सीरत कमेटी के नेतृत्व में निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी की भी तैयारियां जारी है। जुलूसे मोहम्मदी के अलावा पूर्व वर्षों की तरह मस्जिदों, खानकाहों, घरों सहित सार्वजनिक स्थलों को भी मनमोहक ढंग से सजावट करने का काम शुरू हो चुका है।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!