WhatsApp Icon

जश्न-ए-बारा रबी अव्वल पर जुलूस निकालने के सम्बंध में केंद्रीय समिति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Sharing Is Caring:

सबसे पहले सूचना न्यूज़ पढ़ने के लिए इसे टच कर टेलीग्राम चैनल में शामिल हो जाएं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में इस्लाम के अंतिम सन्देष्टा के जन्मोत्सव पर वार्षिक जुलूस निकालने के लिए केन्द्रीय समिति गुलामाने मुस्तफा के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान व मीडिया प्रभारी अरफ़ात कामिल शोबी ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देकर परंपरागत ढंग से निकलने वाले वार्षिक जुलूस के रास्तों की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, मार्गो पर चूने का छिड़काव, पानी की व्यवस्था आदि कराने की मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मरकज़ अंजुमन (केंद्रीय समिति) गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में आगामी 19 अक्टूबर को प्रतिवर्ष की तरह जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मद निकल कर अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ तलवापर हक्कानी शाह की दरगाह पर पहुंच कर समाप्त होगा। ज्ञात रहे गत विछले वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण जुलूस स्थगित कर दिया गया था और इस बार भी जुलूस निकालने के लिए फिलहाल शासन व प्रशासन की तरफ से कोई दिशा निर्देश संज्ञान में नहीं आया है लेकिन मरकज़ अंजुमन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जुलूस के दौरान मूलभूत व्यवस्थाओं की पूर्ति करने की मांग किया है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!