WhatsApp Icon

कल से 117 केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षाएं – डीएम ने बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश हाईस्कूल एवं इण्टरमीडीऐट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 दिनांक 18 फरवरी से प्रारम्भ होकर 06 मार्च तक सम्पन्न होगी। इस वर्ष जनपद में कुल 79 हजार 3 सौ 61 छात्र छात्रायें बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। प्रथम पाली प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली साम 2.00 बजे से 5.15 बजे तक होगी। जनपद में कुल 117 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जाना है। जिसके लिए 06 राजकीय विद्यालय, 53 सहायता प्राप्त विद्यालय एवं 58 वित्त विहिन विद्यालय नियुक्त किये गये है। इस दौरान जनपद में बोर्ड परीक्षा के निगरानी हेतु 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट केन्द्रों पर लगाये गये है।
परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल ढंग से संम्पादित कराने के लिए जिला प्रशान सभी व्यवस्थाओं को लेकर पैनी नजर बनाया हुआ है। इसी कम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाये गये बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया। कार्यालय कन्ट्रोल रूम से जनपद के सभी विद्यालयों पर नजर रखी जायेगी। कन्ट्रोल रूम में कुल 10 कम्प्यूटरों से विद्यालयों में हो रहे परीक्षा पर नजर रखा जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में डियूटी पर लगाये गये कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कार्यों को सम्पादित कराने का निर्देश दिये, साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि यदि कहीं किसी केन्द्र पर किसी भी प्रकार का कोई संवेदनशील स्थिति उत्पन्न होती है तो लगाये गये सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचित करें। उन्होनें जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी केन्द्रों पर सीसी टीवी एवं वाईश रिकार्डर लगे हो और वे कियाशील भी होने चाहिए, कहीं पर किसी प्रकार की समस्या हो तो हो तो समय से उसे दिखवा लें और तत्काल ठीक करा ले इसमे लापरवाही पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारी ने खिलाफ कार्यवाही तय किया जायेगा।

अन्य खबर

टाण्डा के पूर्व चेयरमैन ने क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने के लिए एसडीएम से लगाई गोहार

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने त्यौहार के मद्देनज़र दिया कई दिशा निर्देश

विवादित भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद भी जबरन होलिका जलाने पर अड़ा है मनबढ़ दबंग, एसडीएम ने दर्ज स्थल पर होलिका जलाने का दिया आदेश

error: Content is protected !!