अम्बेडकरनगर: विपरीत समुदाय के युवक द्वारा गत 10 दिन पूर्व बहला फुसला कर अपने साथ ले गए नाबालिग लड़की का कोई सुराग न लगने से परेशान पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए न्याय की गोहर लगाई है।
जलालपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल से बहला फुसला कर दूसरे समुदाय की 17 वर्षीय लड़की को लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की पक्ष ने दूसरे समुदाय के हाथ मे अपनी बेटी को असुरक्षित बताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त किया है। जलालपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 24/20 पर आईपीसी की धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चर्चा है कि प्रेमी संग फरार हुई बालिका बालिग़ है लेकिन परिजन मात्र 17 वर्ष की ही बता रहे हैं। लड़की के परिजनों ने आशंका व्यक्त किया है कि उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने वाला लड़का दूसरे धर्म का यह जिससे वो असुरक्षित है और उसकी हत्या हो सकती है। परिजनों का आरोप है कि 05 फरवरी को उसकी पुत्री गयाब हुई है और 06 फरवरी को पुलिस ने आरोपी के नामजद मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया है जिससे उसके परिवार की चिंताएं बढ़ गई है। परिजनों ने शीघ्र अति शीघ्र नाबालिग बेटी का पता लगा कर न्याय की गोहार लगाई है।