सेक्टर मजिस्ट्रेट के छापेमारी में ग़ायब मिले दो कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट: नवल जी) क्षेत्र के बांसडीह इंटर कालेज का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहा परीक्षा में नियुक्त की गई दो कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पायी गयी। आप को बताते चले कि बांसडीह इंटर कालेज को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए, परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहाँ परीक्षा के पहले ही दिन से केंद्र पर नियुक्त, कक्ष निरीक्षक के लिए श्रीमंती सारिका (सहायक अध्यापक) और सरोज (अनुदेशक) परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पायी गयी। आज गृह विज्ञान के परीक्षा के दौरान बांसडीह तहसीलदार गुलाब चन्द्र (सेक्टर मजिस्ट्रेट) दौरा करने पहुंचे जहा दोनों ही कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित मिले। इस मामले को लेकर तहसीलदार गुलाब चन्द्र ने, बांसडीह थाने में दोनों ही कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा करने को तहरीर दिया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट गुलाब चन्द्र की माने तो नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारी की जा रही है। इसी क्रम में बांसडीह इंटर कालेज पर आज छापा मारा गया। इस दौरान केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा और कक्ष निरीक्षकों की संख्या कम पायी गयी। इस पर विद्यालय प्रचार्य के द्वारा पता चला कि परीक्षा के पहले ही दिन से ये कक्ष निरीक्षक अपसेन्ट चल रहे है जिसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों को दी गयी है। बताया बोर्ड परीक्षा के गाइड लाइन के हिसाब से दोनो ही कक्ष निरीक्षकों के द्वारा नियमों की जान-बूझ कर अवहेलना की जा रही है। जो गम्भीर प्रवित्ति का आपराधिक दंड है। इस मे मामले की गम्भीरता को देखते हुए जहा परीक्षा में बाधा हुई है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट होने के नाते इन दोनों कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा नियमों के विपिरित देखते हुए कोतवाली बांसडीह में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर देने की बात कही।

Related Posts

दरगाह किछौछा से वापस लौट रहे दो जायरीनों की सड़क दुर्घटना में मौत – मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

स्कूल व मंदिर के करीब शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश – मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

कब्र खोदकर निकाला गया दुधमुंही बच्ची का शव – जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!