WhatsApp Icon

शिक्षक सम्मान व विद्यालय परिवार समारोह सम्पन्न होने पर प्रधानचार्य ने ज्ञापित किया धन्यवाद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:टाण्डा के पकड़ी भोजपुर में स्थित किसान इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान व विद्यालय परिवार मिलन समारोह के भव्य आयोजन गत दिनों किया गया। उक्त समारोह का आयोजन सतीश यादव (गन्ना पर्यवेक्षक, बस्ती) की पहल में युधिष्ठिर मौर्य (टैक्स ऑफिसर, CGST, इलाहाबाद), अतुल त्रिपाठी (वोडाफोन इंजीनियर, लखनऊ), महेश (सहायक अध्यापक, भीटी), धर्मेन्द्र यादव (यूपी पुलिस, कुशीनगर), जय प्रकाश (यूपी पुलिस) रमेश यादव (यूपी पुलिस), राम अवतार वर्मा, संजय यादव, संदीप, शरद यादव, रुकुमकेश आदि के द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य त्रिभुवन नाथ वर्मा, सेवानिवृत्त विद्यालय परिवार के सदस्य (चितबहाल चौधरी, राम शुभग वर्मा, जगदीश त्रिपाठी, श्रीमती वर्मा, आद्या प्रसाद यादव, जियालाल वर्मा इत्यादि) तथा वर्तमान समय में योगदान दे रहे सभी शिक्षकों (राम तीरथ मौर्य, कमलेश वर्मा, प्रमोद वर्मा आदि) सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। हमारे जीवन की आधारशिला इसी विद्या मंदिर में रखी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राम तीरथ मौर्य जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश वर्मा एवं प्रमोद वर्मा जी का विशेष योगदान रहा है। उक्त अविस्मरणीय, अद्वितीय एवं अद्भुत अवसर पर सभी का हृदय अत्यंत प्रसन्न है, इस प्रसन्नता का शब्दों में वर्णन संभव नहीं है यह कथन वर्तमान समय के प्रधानाचार्य महोदय बाबूराम वर्मा जी का है। उन्होंने कहा कि बस इतना ही कहना है कि इस उत्सव को महोत्सव में बदलने के लिए आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

मुबारकपुर के लाल ने भी किया कमाल, बधाइयों का दौर जारी

गैस लीकेज से लगी आग, दो सगी बहनों की मौत, माता पिता भी झुलसे

error: Content is protected !!